गत 30 जनवरी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ हापुड़ के दौरे पर थे. यहां उन्होंने हापुड़ के पिलखुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि था कि 'ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा था कि मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं.' वहीं वो शनिवार रात को ट्वीट करके भी कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई. 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी जैसा बयान दिया था.