लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाए गए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर 1 फरवरी मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में स्याही फेंकी गई. बताया गया कि कन्हैया पर सियाही तो नहीं पड़ी लेकिन वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकने वालों की जमकर पिटाई कर दी. स्याही किसने और क्यों फेंकी इस बात का भी खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था.