आगरा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार की गति तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने अपने—अपने कार्यालय खोल लिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुज शर्मा ने भी अपना कार्यालय खोल लिया. कार्यालय का उद्घाटन मृतक अरुण वाल्मीकि की मांग से कराया गया. बता दें कि अरुण वाल्मीकि की मौत जगदीशपुरा थाने में हिरासत के दौरान हुई थी. उनकी मां कमला देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.